Posted inक्रिकेट

रात के अँधेरे में दबे पांव पति को बिना बताये घर से बाहर निकली सनी लियोनी, देख पहचान पाना मुश्किल

सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. सनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में सनी ने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि वह रात में छिपकर अपने पति डैनियल वीबर के लिए दवाईंयां लेने बाहर गई थीं.

यहां देखें सनी लियोनी की वायरल वीडियो

जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में सनी लियोनी ब्लैक टोपी, ब्लैक कपड़े और एक नीला दुपट्टा फेस पर बांधे नज़र आ रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में सनी सबसे पहले कहती हैं कि “मैं किसी को लूटने नहीं जा रही हूं, मैं अपने पति डेनियल वेबर के लिए देर रात दवा लेने गई थी, और फिर बाद में सनी वीडियो में अपने पति डेनियल को शाकाहारी बनने की भी सलाह देती हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैपशन में सनी ने लिखा, ‘हम्म्म..मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं इस तरह से बाहर निकलती हूं, तो मुझे कोई नहीं पहचान पाता, पत्नी का काम डेनियल वेबर बीमार हैं और मुझे देर रात उनके लिए दवा लेने बाहर जाना पड़ा’.

आपको बता दें कि, सनी की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं साथ ही कमेंट कर फनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सनी का वर्कफ्रंट

बात अगर सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘अनामिका’ में नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट के लोनरेंडर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है. ये वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सनी फिल्म ‘शेरो’ में भी नजर आने वाली हैं साथ ही वो पीरियड ड्राम फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में अहम रोल प्ले करती दिखाई देंगी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version