Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 17 वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेल गया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखा लेकिन मैच के शुरुआत में ही टीम इंडिया (Team India) को एक बाद झटका लगा। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी खुद की फेंकी गई गेंद पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
हार्दिक पांड्या अब 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए है। ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी कौन सभाल सकता है ? इसके बारे में हम आगे बात करने वाले है।
यह खिलाड़ी हो सकता है Team India का उपकप्तान

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रविवार को भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मुकाबले से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाहर हो चुके है,ऐसे में उनकी जगह इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। विश्व कप 2023 से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी संभाली थी। ऐसे में पूरी संभावना है,की केएल राहुल इस मैच के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान हो सकते है।
इस मैच में टीम इंडिया में वापसी करेंगे Hardik Pandya

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चोट लगी थी,जिसके बाद उन्हे फील्ड छोड़कर बाहर जाना पड़ा। चोट के कारण हार्दिक पांड्या अब भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मुकाबले से भी बाहर गए है,चोट के कारण बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है।। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए मेडिकल अपडेट दी गई जानकारी के अनुसार ऐसी पूरी संभावना है,की 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले मुकाबले में वह टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है।