In This Way Pakistan Can Reach The Semi-Finals Of World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की हालत बहुत खराब है,टीम वर्ल्ड कप 2023 के अगले चरण से लगभग बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीत हासिल करने के बाद टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए अपने बाकी बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे और अन्य टीमों के मुकाबलों में नतीजे अपने पक्ष में आने की उम्मीद लगानी पड़ेगी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया (Team India) से भी सहायता की उम्मीद लगानी पड़ेगी। चलिए तो अंक तालिका (WTC POINTS TABLE 2023) के जरिये जानते हैं कैसे…

सेमीफाइनल में पँहुच सकती है पाकिस्तान?

World Cup 2023
World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) में अपने 6 मैचों में 4 मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए पाकिस्तान की टीम को सबसे पहले अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे। जो न्यूज़ीलैंड,बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना है। उसके अतिरिक्त उसे आशा करनी पड़ेगी,टीम इंडिया (Team India) लीग स्टेज के अपने सभी मैच जीते। इन सब चीजों के अतिरिक्त पाकिस्तान टीम को कुछ और मुकाबलों के निर्णय अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी।

अन्य मुकाबलों में कुछ ऐसा परिणाम चाहेगा पाकिस्तान

https://twitter.com/MazherArshad/status/1718328005112832401

 

यह भी पढ़े,,लगातार जीत के बाद टीम को तगड़ा झटका, 140 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

न्यूज़ीलैंड कर सकता है पाकिस्तान को बाहर

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए के पाकिस्तान का खेल न्यूज़ीलैंड बिगाड़ सकती है। अगर बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की सेमीफाइनल में पँहुचने के लोए न्यूज़ीलैंड की टीम के परिणाम भी बहुत कुछ निश्चित करेंगे। पाकिस्तान चाहेगी की न्यूज़ीलैंड अपने बचे हुए सभी मुकाबले हार जाए,न्यूज़ीलैंड को आगे पाकिस्तान,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से मैच हार जाए।

अगर न्यूज़ीलैंड की टीम कोई मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। वहीं पाकिस्तान को अन्य सभी मुकाबलों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।  पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी पाकिस्तान की हालत कुछ ऐसी ही थी,वहाँ पर सारे समीकरण पाकिस्तान के पक्ष में गए थे।

यह भी पढ़े,ऑस्ट्रेलिया ने जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह की पक्की, तो पाकिस्तान की हालत हुई खराब, देखें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल