Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी पलों में मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए साबित होंगे बड़ा हथियार

In-World-Cup-2023-These-Top-5-Indian-Players-Can-Turn-Any-Match-Into-Their-Side-At-Any-Time

4. मोहम्मद सिराज

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आखिरी पलों में मैच का रूख बदलने का दम रखने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है। जो वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में किसी भी पल में विरोधी बल्लेबाजों को ढेर कर कर मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल सकते हैं। इस बात का पता उनके साल 2023 के प्रर्दशन से ही चल जाता है। इस साल उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में गेंदबाजी की है जहां उन्होंने कुल 30 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है। इन सब चीजों के अलावा वह इस वक्त वनडे क्रिकेट के नंबर 1 रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं।

Exit mobile version