IND A vs AUS A : हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जो 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। वहीं अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 2 दिवसीय टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया ए टीम इंडिया ए (IND A vs AUS A) के खिलाफ 3 एक दिवसीय मुकाबला भी खेलेगी, जिसके लिए स्क्वाड घोषित कर दिया गया है, आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया ने घोषित किया स्क्वाड
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें इंडिया ए (IND A vs AUS A) के साथ 2 प्रथम श्रेणी और 3 वनडे मैच खेलेगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वाड घोषित किया है, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम में सैम कॉनस्टास को भी जगह दी है। युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खूब चर्चा में रहे, इनके डेब्यू मैच में बल्लेबाजी के दौरान दिग्गज विराट कोहली से टक्कर हुई, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में खूब बातचीत हुई। वहीं जसप्रीत बुमराह के साथ भी इनकी कहासुनी देखने को मिली थी।
अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की होगी तैयारी
अगले महीने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेले जाने वाले 2 चार दिवसिय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसमें से सैम कॉनस्टास, नाथन मैकस्वीनी और टॉड मर्फी जैसे कई युवा खिलाड़ी ऐसे है जो 2027 में भारत में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा हो सकते है, ऐसे में उनके लिए यह दौरा भारतीय परिस्थितियों में तैयारी के लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। वहीं इस शृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर एशेज के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें अब एशिया कप 2025 से पहले ले लेना चाहिए संन्यास, बरसों से हैं टीम इंडिया से बाहर
इस जगह खेले जाएंगे मैच
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेले जाने वाले 2 चार दिवसीय और वहीं 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले 2 चार दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, शृंखला का पहला मैच 16 सितंबर 19 सितंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। वनडे मैचों की बात करें तो सभी मुकाबलें कानपुर में होगा, पहला मैच 30 सितंबर , दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
चार दिवसीय टीम
लांस मॉरिस, जैक एडवर्ड्स, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, टॉड मर्फी, आरोन हार्डी, लियाम स्कॉट, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, नाथन मैकस्वीनी, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, कोरी रोचिचियोली, जोश फिलिप।
वनडे टीम
विल सदरलैंड, कूपर कोनोली, मैकेंज़ी हार्वे, तनवीर संघा, सैम इलियट, लैची शॉ, कैलम विडलर, हैरी डिक्सन, टॉम स्ट्रैकर, लियाम स्कॉट, आरोन हार्डी, टॉड मर्फी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जैक एडवर्ड्स
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए से संबंधित खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें