Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शेड्यूल हुआ घोषित, पहलगाम अटैक के बाद फिर से इस दिन आमने-सामने होगा भारत-पाक

Ind-Pak-Match-On-This-Day-In-T20-World-Cup2026

T20 World Cup 2026 : दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत फिर एक बार तय हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी-और वो भी हाई-वोल्टेज मुकाबले में, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। फैंस के बीच रोमांच चरम पर है और दोनों मुल्कों के बीच भावनाओं की टक्कर देखने को मिलेगी।

T20 World Cup 2026 में इस दिन होगा भारत-पाक मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 जून को एजबेस्टन में महा-मुकाबला होगा, जो सबसे बड़ा लीग मुकाबला माना जा रहा है। इस मैच को लेकर पहले से ही भारी सुरक्षा और भावनात्मक माहौल की आशंका जताई जा रही है।

14 जून सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तारीख नहीं है, बल्कि एक ऐसी तारीख है जो भारत के दिल से जुड़ी है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें ही आमने-सामने नहीं होंगी, बल्कि भावना और देश भक्ति भी जुड़ी होगी, जिससे मुकाबले का भावनात्मक तापमान और भी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता Yunus Chaudhary का अश्लील VIDEO वायरल, आर्थिक मदद के बहाने महिला के साथ किया कांड

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल इस प्रकार है-

दरअसल जो शेड्यूल जारी हुआ है, वह पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का नहीं बल्कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का है, जिसका आधिकारिक शेड्यूल अब जारी कर दिया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स इसकी मेज़बानी करेंगे, जहां 12 जून से 5 जुलाई तक कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए 7 प्रतिष्ठित मैदान चुने गए हैं। इनमें लॉर्ड्स, ओवल और एजबेस्टन जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम शामिल हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का कार्यक्रम

भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में करेगा, जो कि टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया बुधवार, 17 जून को हेडिंग्ले में एक क्वालिफायर टीम से भिड़ेगी।

भारतीय महिला टीम इसके बाद फिर 21 जून को दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। चौथा मैच 25 जून को एक और क्वालिफायर टीम के खिलाफ खेला जाएगा।भारत अपना आखिरी लीग मैच 28 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे – पहला सेमीफाइनल 30 जून को द ओवल में, दूसरा सेमीफाइनल 2 जुलाई को द ओवल में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।

यह भी पढ़ें-अब नहीं दिखेंगे व्हाइट जर्सी में? इंग्लैंड टेस्ट से पहले BCCI ने छीन ली इन 3 गेंदबाज़ों की किस्मत

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version