IND vs AFG: बीते काफी समय से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में टीम इंडिया नहीं पहुंच पाई. लेकिन दोबारा से अब भारत एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है.
भारत और अफगानिस्तान जो एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम 2026 में भारत का दौरा करेगी.
IND vs AFG: शुभमन गिल होंगे कप्तान
इस मुकाबले में देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान रहे. इसके साथ ही देखा जाए तो यशस्वी जयसवाल गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे जिन्होंने काफी कम समय में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
यही वजह है कि आने वाले समय में मैनेजमेंट इन्हे कई बड़ी भूमिका भी देने के लिए तैयार है. यह सीरीज (IND vs AFG) इसलिए भी खास है कि क्योंकि इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
सिक्स पैक रखने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने फिटनेस का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. इसमें से तो पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने सिक्स पैक बना रखा है. मैदान पर जिस तरह से यह फूर्तीले अंदाज में प्रदर्शन करते हैं, उससे यह साफ पता चलता है कि यह अपने आप को कितना ज्यादा फिट रखते हैं. इसमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. यह भारत के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो किसी भी मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में टीम इंडिया को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
7 साल बाद खेला जाएगा टेस्ट मैच
आखरी बार भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 2018 में पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आए थे. उस वक्त टीम इंडिया कु कप्तानी अजिंक रहाणे के हाथ में थी लेकिन इस बार टीम इंडिया का जो स्क्वाड होगा उसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट केवल युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है.
अफगानिस्तान IND vs AFG के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सरफराज खान, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.