Posted inक्रिकेट

IND vs AFG: अफगानिस्तान को प्याली पर जीत रखकर दे रहा BCCI, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम C इंडिया, अर्जन-शाहरुख खान का डेब्यू

Ind-Vs-Afg-Bcci-Is-Giving-Afghanistan-A-Win-Over-The-Cup-India-Has-15-Member-Team-C-For-The-T20-Series

IND vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम इस वक्त काफी ज्यादा सकारात्मक नजर आ रही है जहां खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह कारनामा किया है. इस टूर्नामेंट के बाद देखा जाए तो टीम इंडिया को कई देशों के साथ अब टी-20 सीरीज खेलनी है जिसमें एक नाम भारत के सबसे करीबी माने जाने वाले अफगानिस्तान का है जिसके खिलाफ सितंबर 2026 में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई ने जो इंडिया की सी टीम तैयार की है.

IND vs AFG: सूर्या होंगे कप्तान

काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे जहां अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ होने वाली सीरीज में सूर्या के कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलेगा. आपको बता दे कि एक कप्तान के रूप में सूर्या ने अभी तक जितने भी टी-20 मैंचो में कप्तानी की है उनके आकडे़ शानदार है.

यही वजह है कि इस फॉर्मेट में सूर्या को ही लगातार कप्तानी दी जा रही है. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उप कप्तान के तौर पर इस मुकाबले में उतारा जा सकता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है.

इन खिलाड़ियों की पक्की है जगह

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ सितंबर 2026 में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिसमें रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने अपने प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित करने का काम किया है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता नजर आ रहा है.

अर्जुन और शाहरुख का डेब्यू

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का अब क्रिकेट में डेब्यू करने का इंतजार खत्म होगा, जहां आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके साथ ही साथ शाहरुख खान को भी इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. तमिलनाडु के लिए खेलने वाले शाहरुख शानदार बल्लेबाजी के लिए जानते हैं जिन्होंने आईपीएल में बल्ले से खूब तहलका मचाया है.

अफगानिस्तान IND vs AFG के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवार्थी, अर्जुन तेंदुलकर, शाहरुख खान.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है.

Read Also:एशिया कप 2025 की टीम से संजू सैमसन की छुट्टी, शुभमन गिल नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस

Exit mobile version