Posted inक्रिकेट

IND vs AFG: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय B टीम फिक्स, प्रियांस आर्य, वैभव सूर्यवंशी, विपराज……

Ind Vs Afg

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है. आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त नजर आ रहा है. इसी में भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैंचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें आईपीएल के कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आ रहा है.

रोहित- विराट के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद देखा जाए तो टीम इंडिया में अब केवल युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दिया जा रहा है और अफगानिस्तान (IND vs AFG) दौरे पर इंडिया की टीम भी फिक्स हो चुकी है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी से लेकर प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे.

IND vs AFG: इंडिया की बी टीम हुई फिक्स्ड

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच जो टी-20 सीरीज खेली जानी है, वह सितंबर 2026 में खेली जा सकती है जो कि अफगानिस्तान में खेली जाएगी. माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे जिनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अफगानिस्तान की धरती पर भारत को जीत दिलाए. अभी तक सूर्या के कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है. साथ ही साथ हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी इस दौरे पर भारत का बेहतरीन रूप से साथ देंगे.

प्रियांश आर्य- वैभव सूर्यवंशी और विपराज निगम जैसे खिलाड़ियों को मौका

वैभव सूर्यवंशी और प्रियांशु आर्य जैसे खिलाड़ी ने आईपीएल में जिस तरह का कारनामा किया है वह आज किसी से भी छुपा नहीं है. यही वजह है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब इन खिलाड़ियों के लिए वक्त आ गया है कि टीम इंडिया की जर्सी में आईपीएल जैसा कारनामा दिखाएं. वहीं अगर विपराज निगम की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने अपनी ऑलराउंडर क्षमता से हर किसी को प्रभावित किया है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन योगदान देने की क्षमता रखते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने हर मैच में बेहतरीन योगदान दिया है जो अब भारत की जर्सी में कमाल करने वाले हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है यही वजह है कि अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैनेजमेंट इन्हें मौका देना चाहती हैं.

अफगानिस्तान IND vs AFG के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, प्रभ सिमरन सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, दिग्विजय राठी, यश दयाल,अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, विपराज निगम, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं. अभी अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,6,6….. भोलेनाथ के सबसे बड़े भक्त बांग्लादेशी क्रिकेटर ने रचा कीर्तिमान! सिर्फ इतनी सी गेंदों में खेली 274 रन की पारी

Exit mobile version