IND VS AFG: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन अब नए सिरे से टीम इंडिया इसके लिए तैयार है। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो अफगानिस्तान (IND VS AFG) की टीम 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले एक युवा खिलाड़ी के हाथों में कमान सौंपी जा सकती है।
IND VS AFG ये युवा खिलाड़ी बनेगा कप्तान
बता दें कि अफगानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जिन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट मे शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है लेकिन फिर भी इन्हें कप्तानी सौंपी गई है, इनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
इस बात को ऋतुराज कई बार साबित कर चुके हैं। साथ ही अगर देखा जाए तो काफी लंबे समय से बीसीसीआई के कड़े एक्शन के कारण टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी वापसी कर सकते हैं और उपक्तानी भी संभाल सकते हैं।
इंडिया C टीम में शामिल होंगे ये खिलाड़ी
भारत और अफगानिस्तान (IND VS AFG) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की सी टीम से एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कई सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को भी टीम में मौका मिल सकता है।
IND VS AFG के बीच सात साल बाद होगा टेस्ट मैच
बता दें कि आखिरी बार भारत और अफगानिस्तान (IND VS AFG) के बीच साल 2018 में पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आए थे। उस वक्त टीम इंडिया की कमान अंजिक्य रहाणे के हाथ में थी लेकिन इस बार टीम इंडिया को जो स्क्वाड होगा उसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने की सोच रहे हैं।
इस सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, यश ढुल, सरफराज खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही फ्लॉप होगी सलमान खान की ‘सिकंदर’, इस एक वजह से डूब जाएंगे 200 करोड़