IND vs AFG: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इस श्रृंखला के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की भी शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है।
दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। जिसमें भारतीय टीम की कमान ईशान किशन के हाथों हो सकती है, तो आइए आपको बताते है अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारत की c टीम ….
ईशान कप्तान, वैभव उपकप्तान
आपको बता दें, अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के हाथों सौंपी जा सकती है, ईशान ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट मे शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया ने वापसी हो सकती हैं।
वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के हाथों सौंपी जा सकती हैं। वैभव ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते है।
यह भी पढ़ें: प्यार की कोई सीमा नहीं! इन 5 महिला क्रिकेटर्स ने लड़कियों संग ही रचाई शादी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की सी टीम में एक से बढ़कर धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं। इसके साथ ही इस श्रृंखला से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कई सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की c टीम
वैभव सूर्यवंशी (उपकप्ता) , ईशान किशन(कप्तान) , पृथ्वी शॉ, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, यश ढुल, सरफराज खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं गलियों में, उस उम्र में बना लिया अपना क्रिकेट एम्पायर, ये है वेभव सूर्यवंशी की कहानी