Ind Vs Aus : Australia Announced Its Squad For The 5 T20 Match Series Against India. Matthew Wade Will Captain.

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सिरज के लिए 20 नवंबर को रात में भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले ही मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की अगुवाई में अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्क्वाड में कुछ बदलाव किए गए। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में चयनित किया गया था लेकिन अब उन्हे इस सीरीज से आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों का चयन किया गया है,आगे हम विस्तार से बात करने वाले है।

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को सौंपी गई है। भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में सतेव स्मिथ,ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम है साथ ही विश्व कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेवीस हेड भी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर खेलते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड घोषित किया जा चुका है। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड की बात करें तो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है,टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी स्क्वाड में शामिल थे लेकिन सीरीज शुरुआत होने से पहले उनकी जगह टीम आरोन हार्डी को शामिल किया गया है। वहीं चोटिल गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन की जगह केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है। आइए देखते है भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड किस प्रकार है।

टीम इंडिया से सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यी घोषित स्क्वाड

मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा

यह भी पढ़े,,राहुल द्रविड़ के इस्तीफा देते ही इन 3 खिलाड़ियों की खुल जाएगी किस्मत, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका