Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव, शमी को मिली जगह, अभिमन्यु और देवदत्त हुए बाहर!

Changes In The Indian Team For The Last 2 Tests Against Australia
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें इस समय 1 – 1 की बराबरी पर हैं और तीसरा मैच ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला जा रहा है। वहीं, शेष दो मैच क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी 2025 से खेले जाएंगे। बताया जा रहा है कि बीजीटी के अंतिम दो मुकाबलों (IND vs AUS) के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ को बाहर किया जा सकता है।

IND vs AUS: टीम में होंगे बदलाव

Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) के पहले मैच में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के चलते स्क्वाड से दूर थे, जबकि शुभमन गिल खुद को अभ्यास के दौरान चोटिल करवा बैठे। ऐसे में देवदत्त पडीक्कल को स्क्वाड में जगह दी गई। उन्हें पर्थ टेस्ट के दौरान खेलने का भी मौला मिला, लेकिन वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके।

इसके अलावा रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह दी गई थी, लेकिन केएल राहुल के पारी का आगाज किया। ऐसे में अब शेष मुकाबलों में भी अभिमन्यु को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

मोहम्मद शमी की होगी वापसी

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) दो मुकाबलों के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडीक्कल बाहर होंगे, तो दूसरी तरफ दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी मैदान से बाहर चल रहे थे। मगर अब वे चोट से उबर चुके हैं डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। इसलिए लगभग तय माना जा रहा है कि वे कंगारुओं के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। आइये आपको बताए हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी हो सकती है –

BGT के अंतिम दो मुकाबलों के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड –

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version