IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां मेजबानों ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय इनिंग शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाई, लेकिन यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने इसे संभाल लिया। हालांकि , दिन खत्म होते – होते कंगारुओं ने फिर मैच में पकड़ बना ली। आइये आपको बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का पूरा हाल विस्तार से बताते हैं –
कोहली – जायसवाल ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केएल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 42 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। लग रहा था एक बार फिर भारतीय पारी जल्दी निपट जाएगी। मगर विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 150 के पार पंहुचा दिया।
विराट और जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, दिन के आखिर में भारत को तीन झटके लगातार लगे। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन आउट हुए। वहीं, कोहली भी 36 रन बनकर उनके पीछे – पीछे चल दिए। नाइट वाचमेन के रूप में मैदान पर उतरे आकाशदीप भी बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलहाल रवींद्र जडेजा 7 गेंदों पर 4 रन और ऋषभ पंत 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इस तरह दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 164/5 है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड को भी दो सफलताऐं मिली। वहीं, जायसवाल रन आउट हुए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
कंगारुओं ने खड़ा किया विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल 311/6 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ छठे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की और इसी दौरान अपना शतक भी पूरा किया। हालांकि, कमिंस 49 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।
इसके बाद स्मिथ ने मिचेल स्टार्क के साथ भी 44 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ ने 197 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। आखिर में नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने कुछ रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 474 तक पंहुचा दिया।