Ind-Vs-Aus-Iindia-Lost-To-Australia-By-6-Wickets-In-The-World-Cup-Final-Fans-Reacted-On-Social-Media

IND vs AUS: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने धराशायी हो गई। अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में भारत को 7 विकेट से हार झेली पड़ी।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 240 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत कंगारुओं ने वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल तक भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था। ऐसे में फाइनल में फैंस को जीत की पूरी उम्मीद थी। मगर अंतिम परिणाम ने प्रशंसकों का दिल पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है और वे इस हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने दुख जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस खिलाड़ियों के साथ सांत्वना जता रहे हैं। मगर कुछ काफी गुस्से में हैं और खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं प्रशंसकों की कुछ प्रतिक्रियाएं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान