IND vs AUS: अश्विन – जडेजा ने मचाया धमाल, भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी तीसरे दिन में गंवा दिया। भारत ने भी तीसरे दिन खेल को खत्म कर सीरीज में भी 2-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज जीतने के लिए भारत को एक ओर मैच जीतना होगा या फिर एक मैच ड्रॉ भी होता है तब भी यह सीरीज टीम इंडिया के नाम हो जाएगी। भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीता।
48 रनों में गिरे 9 विकेट
Match Report 3rd Day: मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल (दूसरे दिन) के स्कोर में 4 रन ही जोड़े थे कि स्पिनर आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को 43 रनों पर पवेलियन भेज दिया। बस जिसके बाद तो मानो ‘तू चल मैं आया’ का खेल मैदान पर शुरू हो गया। एक-एक करके ऑस्ट्रेलिया की सारी टीम पवेलीयम की ओर जाने लगी थी। यहाँ तक की स्टीव स्मिथ को अश्विन ने ही चलता किया।
स्मिथ के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने मैट रैनशॉ के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया ही था कि रविंद्र जडेजा का जादू शुरू हुआ। जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। लाबुशेन (35) का विकेट गिरने के बाद जैसे कंगारुओं की रीढ़ की हड्डी ही टूट गई और फिर 95 के कुल योग पर ही तीन और धड़ाधड़ विकेट गिरे। वहीं मैट रैनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (0) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (0) थोड़ी भी देर पिच पर टिक नहीं सके।
जडेजा ने किया कमाल
Match Report 3rd Day: रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12.1 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम कर लिए, जो टेस्ट की एक पारी में जडेजा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 48 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी कुल 3 विकेट झटके थे। इससे उन्होंने इस मैच में 10 विकेट हासिल कर लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की पारी मात्र 113 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी में 1 रन की लीड के कारण भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी टीम इंडिया ने भी अपने पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवा दिया। लेकिन, रोहित ने शानदार शॉट्स खेले, मगर वे भी रन आउट हो। फिर पारी को संभालते हुए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
इसे भी पढ़ें:-