Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: जायसवाल की आखिरी कोशिश नाकाम, मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली करारी हार, सभी दिग्गजों ने कटाई नाक 

India Lost By 184 Runs In Melbourne Test
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच को अंतिम दिन कंगारुओं ने 184 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। साथ ही उन्होंने श्रंखला में 2 – 1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया और पूरी टीम महज 155 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। आइये आपको इस मुकाबले (IND vs AUS) की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs AUS: सस्ते में ढेर हुई भारतीय टीम

Yashasvi Jaiswal

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पारी (IND vs AUS) में भारत के सामने 340 रन का टारगेट रखा था। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित एंड कम्पनी इस लक्ष्य को हासिल कर बीजीटी वापस रिटेन कर लेगी। मगर ऐसा नहीं हुई। टीम इंडिया कि शुरुआत ही निराशाजनक हुई। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। इसके चलते एक समय पर भारत का सकसोरे 33/3 था।

मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। हालांकि, ऋषभ भी 30 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के छक्के में आउट हो गए। इसके बाद तो मानों विकेट्स की झड़ी ही लग गयी और पूरी टीम महज 155 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। आखिरी के 34 रन बनाते हुए भारत ने 6 विकेट गंवाएं।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान

जायसवाल ने किया संघर्ष

Jaiswal And Rishabh

एक छोर से गिरते विकेट्स के बीच यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली और 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। वे अच्छी लय में नजर आ रहे थे और शतक जड़ सकते थे, लेकिन वे दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हो गए। भारत के लिए जायसवाल और ऋषभ पंत के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3 – 3 विकेट हासिल किये। वहीं, नाथन लियोन को 2 एवं ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को 1 – 1 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत ने भी नितीश कुमार रेड्डी के शतक की बदौलत 369 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कगारुओं की दूसरी पारी को महज 234 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद मेहमान टीम को 340 रन का टारगेट मिला। मगर वे महज 155 रन बनाकर ढेर हो गए। अब श्रृंखला का अंतिम मैच (IND vs AUS) 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version