Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: आकाशदीप – बुमराह ने बचाई लाज, राहुल – जडेजा ने भी जड़ी फिफ्टी, गाबा टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी

India'S Tremendous Comeback In Gaba Test
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जा रहा है। यहां पहले तीन दिन बैकफुट पर नजर आ रही टीम इंडिया अब मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करती हुई दिखाई दे रही है।

अगर पांचवें दिन बारिश आती है, तो यह मैच आसानी से ड्रॉ हो सकता है। बहरहाल आइये आपको चौथे दिन (IND vs AUS) के खेल की विस्तार से जानकारी देते हैं।

राहुल – जडेजा ने जड़ी फिफ्टी

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 445 रनों के जवाब में भारत से चौथे दिन (IND vs AUS) अपना खेल 51/4 से आगे बढ़ाया। हालांकि, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा (10 रन) एक बार फिर सस्ते में निपट गए। उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया।

इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने 115 गेंदों पर छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस दौरान राहुल का अर्धशतक भी पूरा हुआ। वे अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन नैथन लायन की एक गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच लपककर भारत को छठा झटका दे दिया। राहुल ने 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 123 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO

आकाशदीप – बुमराह ने बचाई लाज

Bumrah – Akashdeep

जडेजा और राहुल के अलावा अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 16 रन का योगदान दिया। मगर अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने भी कुछ रन जोड़े। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 39*(54) रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। दोनों ने भारत को फॉलो ऑन से भी बचा लिया, जिससे मुकाबला (IND vs AUS) ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गयी है।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 252/9 है और वे अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे हैं। जसप्रीत बुमराह 27 गेंदों पर 10 रन, जबकि आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version