Posted inक्रिकेट

“हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं” टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दिल

&Quot;हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं&Quot; टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दि
"हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं" टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दि

“हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं” टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दिल ∼

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और सेमीफाइनल में हार पिछले कई सालो से चलते हुए आ रहा है चाहे वो पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट दोनो मे भारतीय टीम पिछले 5 सालो में एक भी खिताब अपने नाम नही कर पाई है । कल वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच मैच खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ind vs Aus के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

“हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं” टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दि

भारतीय महिला टीम ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड से हारने के कारण वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे थे जिसके कारण उनका सामना सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप को टॉपर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से होना तय हुआ। कल खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बेथ मुनी और मेग लेनिंग के शानदार परियों के मदद से 172 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम के खराब शुरूआत के बावजूद जेमिनाह रोडरिग्स और हरमनप्रीत कौर के शानदार परियों के मदद से मैच में वापसी की मगर अंतिम समय में हरमनप्रीत कौर के रन आउट से मैच पूरा बदल गया और भारतीय महिला टीम 5 रनों से मैच हार गई।

जय शाह ने ट्वीट से जीत लिया सबका दिल

 

भारतीय महिला टीम को मिली हार के बाद बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया । जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा ,

“आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम इंडिया के लिए एक कठिन हार, लेकिन हम मैदान पर अपनी लड़कियों के जज्बे के लिए गर्व कर सकते हैं. टीम ने अपना सब कुछ दिया और दिखाया कि वे सच्चे योद्धा हैं. हम आपके साथ खड़े हैं, वूमेन इन ब्लू!”

जय शाह के इस ट्वीट को भारतीय फैंस खूब पसंद कर रहें है ।

 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय खेमे की रफ्तार के आगे सहमे कप्तान पैट कमिंस, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ लौटे अपने देश

VIDEO: सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार पर बिलख-बिलख कर रोईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, तो हरलीन ने पोंछे आंसू

Exit mobile version