Ind vs aus: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स के छुड़ाये छक्के, विकेट के लिए तरस रहे हैं, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर ट्रोल ∼
Ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।
दूसरे दिन का(Ind vs aus) खेल आज चल रहा है। दोनों बल्लेबाज टिककर मजबूती से बल्लेबाजी कर रहे हैं और निरंतर रन बना रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है और उन्हें विकेट के लिए तरसा दिया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस भारतीय गेंदबाजों की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
कंगारुओं की स्थिति बेहद मजबूत
भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच चौथा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी निर्णायक माना जा रहा है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे एंट्री चाहिए तो उन्हें हर हाल में यह(Ind vs aus) मैच जीतना ही होगा। ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे(Ind vs aus) टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक-एक विकेट का मोहताज बना दिया है। दूसरे दिन के पहले सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 347 रन बना लिए थे। ख्वाजा 150 और कैमरून ग्रीन 95 रन बनाकर टिके हुए थे। भारतीय गेंदबाज इस पारी में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।
टीम इंडिया सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल
If Rohit Sharma doesn’t get sacked within the next 24 hours, I am no longer a BCCI fan. I can’t stand chokers at my team. Bring back Rahane and we will win the WTC, because under this clown, all we’re winning is pan bahar cup against farmers team
— LA LA LAND ☭ (@Pratikeighteen) March 10, 2023
https://twitter.com/gnmy44/status/1634072929284816896?s=20
https://twitter.com/yasshh19/status/1634072999086407680?s=20
https://twitter.com/Aamirkh54565417/status/1634073009677025281?s=20
https://twitter.com/Kirkit_18/status/1634073072029544448?s=20
Has anyone seen any comments from big names in these last 2 matches? Imagine the outcry if it had happened under kohli , now you wonder why it hasn't happened that called the power of Mumbai lobby from commentators to the Administrators this is what Besharma thrives upon.
— Ankit (@cricholic90) March 10, 2023
I am done with this Team. Utter useless team. We are gonna get knocked out from the WTC final. Another virtual semis, another choke. Choking harder than the girls on Onlyfans 🙂
— darkt3rr0r (@darkt3rr0r_) March 10, 2023
— Balram Mishra (@MrMemer97056110) March 10, 2023
https://twitter.com/rohan10203070/status/1634073296735199232?s=20
ghar pe kaptaani ho nhi rhi bade aaye kolly banee
— ` (@avniisinghh_) March 10, 2023
यह भी पढ़ें: “वह दोषी है क्योंकि…” कप्तान मैग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पहनते ही केएल राहुल पर साधा निशाना, कही ये तीखी बात