Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Ind vs aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ind vs aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ∼

Ind vs aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त दे दी। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 188 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऐसा लग रहा था कि यह (Ind vs aus) मैच एकतरफा होने वाला है। हालांकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। छोटे से लक्ष्य का पीछा करती हुई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 83 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक लेके गए। केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार पारी खेली।

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी

Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला रोमांच के परकाष्ठा पर पहुंच गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीता टीम इंडिया के तत्कालिक कप्तान हार्दिक पांड्या ने और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 188 रनों पर सिमट गई।

कंगारुओं की तरफ से सबसे अधिक रन मिचेल मार्श ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में 81 तूफानी रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योदगान दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में महज 17 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट लिया तो वहीं रवींद्र जडेजा के नाम दो विकेट रहा।

कंगारुओं का मैच में पलटवार

Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 188 रनों पर ढेर हुई तब ऐसा लगा था कि टीम इंडिया यह (Ind vs aus) मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन कंगारू गेंदबाजों खासकर मिचेल स्टार्क ने शुरुआती झटके देकर इसे दुष्कर बना दिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करती हुई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और युवा बल्लेबाज ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि उनके तुरंत बाद खेलने उतरे विराट कोहली भी मिचेल स्टार्क के शिकार बने।

पिछले कुछ समय से जिनका बल्ला खामोश है सूर्यकुमार यादव,वो इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। शुभमन गिल 20 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद खेलने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि जीत जब काफी दूर ही थी वह स्टोइनिस का शिकार हो गए। इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम की नय्या पार लगाने का काम किया।

केएल राहुल का आलोचकों को करारा जवाब

Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में मनाया जीत का जश्न तो स्टीव स्मिथ के चेहरे पर पसरा मातम,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कंगारुओं के खिलाफ (Ind vs aus) छोटे से लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने छठी का दूध याद करवा दिया। भारतीय टीम एक समय केवल 39 के  स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे और तब ऐसा प्रतीत होने लगा था कि कहीं टीम इंडिया यह मैच हार न जाए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और टीम को जीत दिलाने का काम किया आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने। केएल राहुल ने 75 बेहतरीन रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए। उनके अलावा जडेजा ने भी 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने का मौका दिया।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की जीत को लेकर हार्दिक पंड्या ने शमी की नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की कर डाली तारीफ

VIDEO: हार्दिक पांड्या के हंसने से स्टॉइनिस को लगी मिर्ची, गुस्से में आगबबूला होकर गेंद से करने लगे हमला