Ind-Vs-Aus-Mohammed-Siraj-Out-Of-Melbourne-Test

Melbourne Test : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। ये सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है। आपको बता दें, सीरीज के 3 मैच हो चुके है। जिसमें दोनों टीमें 1 -1 की बराबरी पर है। जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा। अब श्रृंखला का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाना है। जो कि भारत के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।

Melbourne Test से बाहर हुए मोहम्मद सिराज

Melbourne Test

टीम इंडिया पिछले 2 मुकाबलों से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने संघर्ष करती साफ नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं । गेंदबाजी की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने ही अकेले पूरी गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठा रखी है। आपको बता दें, इस श्रृंखला में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। साथ ही सिराज इस सीरीज में काफी महंगे भी साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से सिराज बाहर हो सकते है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन फिक्स, सरफराज-पड्डीकल को मौका, रोहित और गिल की छुट्टी

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Melbourne Test

टीम मैनेजमेंट सीरीज को जीतने के लिए टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए मैनेजमेंट टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकती है। गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को अभी तक प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया है।

लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। ऐसे में माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में सिराज की जगह प्रसिद्ध को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उनका औसत 65.00 है।

Melbourne Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

Melbourne Test

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की चमकी क़िस्मत, सालों बाद होगी टेस्ट टीम में एंट्री, मेलबर्न में मचाएंगे धमाल!