Posted inक्रिकेट

IND vs AUS :धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा मैच

Ind Vs Aus : धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट Bcci का बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
IND vs AUS : धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट BCCI का बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

IND vs AUS : धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट BCCI का बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पूर्व निर्धारित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के स्थान में बदलाव कर दिया गया है। अब यह टेस्ट मैच धर्मशाला (Dharamshala) से दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया है। दरअसल धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड अभी भी तैयार नहीं थी, जिसके कारण बीसीसीआई ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का स्थान को सीरीज के दौरान बदला है। तो आईए अब हम देखते हैं कहां होगा तीसरा टेस्ट ।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

Ind Vs Aus : धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट Bcci का बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया है कि 1 से 5 मार्च 2023 को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच को अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में आयोजित किया जाएगा। हालाँकि, इस दौरान इस टेस्ट मैच की तारीखों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल बीसीसीआई ने अपने मुख्य क्यूरेटर तपोश चटर्जी (Taposh Chatterjee) को धर्मशाला में निरीक्षण के लिए भेजा था और चटर्जी की ही रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया।

BCCI ने बताया, “हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बहुत ही कड़ी सर्दी पड़ रही है, जिसके कारण वहाँ के मैदान पर घास का घनत्व भी तेजी से तैयार नहीं किया जा सकता है। और इस को विकसित करने में अभी भी थोड़ा समय लगेगा। आउटफील्ड पर पर्याप्त घास नहीं होने के कारण इस मैच को धर्मशाला (Dharamshala) से इंदौर में शिफ्ट किया गया है।”

ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर भारत ने हराया

Ind Vs Aus : धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट Bcci का बड़ा फैसला, अब इस शहर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

आपको बताते चलें कि वर्ष 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तब भी उसने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसका चौथा और अंतिम मैच धर्मशाला (Dharamshala) के इस खूबसूरत मैदान में ही आयोजित किया गया था। उस मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया भारत ने हरा दिया था। ये मैच आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस को याद है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने सोमवार (13 फरवरी 2023) को इस टेस्ट मैच के निर्धारित स्थान में परिवर्तन की घोषणा कर दी है। वहीं चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारत फिलहाल 1-0 से आगे हैं। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच महाराष्ट्र के नागपुर में खेला गया था, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 132 रनों से करारी हार का स्वाद चखाया। बता दें सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला (Firoz Shah Kotla) मैदान पर 17 से 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Exit mobile version