IND vs AUS: राजकोट में आज यानि 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीता था ऑस्ट्रेलया के कप्तान पैट कमिंस ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और वॉर्नर को 56 रनों पर पवेलियन भेज दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें तीन वनडे मैचों की श्रंखला के तीसरे वनडे में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई अहम बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया की अगर बात करें तो इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता

भारतीय टीम आज यानि 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने उतरी है। उनका इरादा इस मैच को जीतकर कंगारूओं का श्रंखला में सूपड़ा साफ करने का होगा। यह जीत विश्व कप 2023 से पहले उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए महज 8 ओवर में 78 रनों की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने उन्हें पहला झटका दिया। दरअसल वॉर्नर प्रसिद्ध की गेंद पर कलात्मक शॉट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे केएल राहुल के द्वारा लपक लिए गए।
यहां देखें वीडियो:
Crucial Breakthrough: Prasidh Krishna removes Warner to break 78-run opening stand https://t.co/QALHl9D3HD
— choklizz (@choklizz178093) September 27, 2023