IND vs AUS: भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2023 जीतने के तुरंत बाद ही अपनी घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा। तो वहीं इसका आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज से पहले हाल ही में बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया (Team India) के ऐलान किया गया है। जिसमें पहले दो मैचों में अलग टीम है, तो वहीं सीरीज के आखिरी मैच में उससे भी अलग टीम है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल कप्तान

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने कल यानि 18 सितंबर देर रात करीब 9:00 बजे ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया। जिसमें पहले दोनों वनडे मैचों के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर केएल राहुल को कप्तान चुना गया है। जी हां और इसी के साथ इस स्क्वाड में रविंद्र जडेजा को उप कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी इस स्क्वाड में नहीं है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा प्लेयर जैसे ऋतुराज गायकवाड तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दिए। वहीं इन सब के अलावा आर अश्विन की भी वनडे फॉर्मेट में इसी सीरीज के साथ वापसी हो रही है। भारतीय टीम (Team India) में कई ओर धाकड़ खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को किया ड्रॉप

गौरतलब है कि इस सीरीज के तुरंत बाद ही टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 की मोहीम शुरू करनी है। जिसके लिए तमाम दिग्गज खिलाड़ियों का फिट होना बहुत ही जरूरी है, हो सकता है इसी योजना के तहत नियमित कप्तान विराट को रोहित शर्मा और टीम किंग विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए आराम दिया गया हो, ताकि वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरीके से फिट हो सके।
लेकिन फैंस के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है। क्योंकि इसी सीरीज के तीसरे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उप कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो रही है। उस मैच में एक अलग ही भारतीय टीम (Team India) देखने को मिलेगी। जो पूरी तरीके से वर्ल्ड कप की अनुभूति करवाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है।
IND vs AUS : पहले 2 वनडे मैचों में भारतीय टीम:-

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।