&Quot;रोहित को हटाओ पांड्या को लाओ&Quot; टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 188 रन पर किया ढेर, तो खुशी से झूमे भारतीय फैंस

“रोहित को हटाओ पांड्या को लाओ” टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 188 रन पर किया ढेर, तो खुशी से झूमे भारतीय फैंस∼

Ind vs aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा पहला वनडे एकतरफा दिखाई दे रहा है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 188  रनों पर सिमट गई। इस तरह  भारत को अब जीत के लिए 50 ओवर में 189 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से सबको जमकर प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

सस्ते में सिमटी कंगारू टीम

&Quot;रोहित को हटाओ पांड्या को लाओ&Quot; टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 188 रन पर किया ढेर, तो खुशी से झूमे भारतीय फैंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले एकदिवसीय मुकाबले में अभी पहली ही पारी का खेल हुआ है और इसी में तमाम रोमांच देखने को मिल गया। ऑस्ट्रेलिया जो एक समय विशाल स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही थी, वह बस 188 के स्कोर पर सिमट गई है। मिचेल मार्श ने 81 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाने में विफल रहा और पूरी टीम केवल  के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन तो वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

यह भी पढ़ें: ‘ये चैंपियन है फिर से…’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

“लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो खट्टे हैं..”, बाबर आजम ने IPL के बजाय BBL को बताया फेवरेट, तो हरभजन सिंह ने सरेआम लिए जमकर मजे