IND vs AUS: 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पहल मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को हार का स्वाद चखाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की श्रंखला में 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरे वनडे में वह जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की पूरी कोशिशि करेगी। इस मैच में उनके अंतिम-11 में क्या कुछ बदलाव होने की संभावना है, आइए जानते हैं।
सीरीज जीतने की रहेगी टीम इंडिया की कोशिश

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत श्रंखला में 1-0 से आगे है। बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलकर 276 रन बनाए थे। भारत ने 8 गेंद पहले ही इस मुकाबले को पांच विकेट खोकर जीत लिया था। देखना है दूसरे वनडे में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी की स्पीड, गिल-गायकवाड़ का डंका, फिर सूर्या की चमक में फीके पड़े ऑस्ट्रेलियाई, 5 विकेट से जीता भारत
शार्दुल ठाकुर की जगह इन्हें मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरेगी तो उनकी प्लेइंग इलेवन में एक जरूरी बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले एकदिवसीय मैच के दौरान हल्की सी इंजरी का सामना करने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम से बाहर किया जा सकता है।
गौरतलब है कि वह इस मैच में खासे महंगे भी साबित हुए थे और उन्होंने 10 ओवर में 78 रन खर्च दिए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट में अगले मैच में शार्दुल की जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अंतिम-11 में शामिल कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत का संभावित-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें इंदौर में दूसरा वनडे खेलने उतरेगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला पर अपना कब्जा जमाने को देखेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने की होगी। बता दें कि इस मैच में भारत की तरफ से अंतिम-11 में एक बदलाव होने की संभावना है। शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।
बल्लेबाजी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। कप्तान केएल राहुल चौथे नंबर पर, ईशान किशन पाचवें व सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। जडेजा सातवें नंबर पर, सुंदर आठवें नंबर पर व अश्विन के नौवें नंबर पर उतरने की संभावना है।
गेंदबाजी: टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह मौजूद होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह।