IND vs AUS: दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। विश्व कप (World Cup 2023) से पहले हालांकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही वो सीरीज होगी जिसमें विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। बता दें कि इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली।
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व

भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर जाएगी तो टीम में उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही खबरें ऐसी आ रही हैं कि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और रोहित शर्मा के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को विश्व कप के चलते आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी 19 खिलाड़ियों की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी कप्तानी, तो इनकी करवाई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

विश्व कप इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। हालांकि विश्व कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही वो सीरीज होगी जिसमें विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। बता दें कि इस दौरे पर शिखर धवन की टीम में वापसी हो सकती है। इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है।
भारत की 15 सदस्यीय टीम
शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर।
अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे