IND vs AUS : इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जाना है। इस शृंखला में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया है, अब फैंस एक स्टार तेज गेंदबाज के टीम के प्लेइंग इलेवन में एंट्री की संभावना व्यक्त कर रहे है। फैंस का यह कहना है की वह खिलाड़ी ट्रेविस हेड के लिए घातक साबित हो सकते है।
IND vs AUS : ट्रेविस हेड से छुटकारा दिलाएगा ये गेंदबाज?
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम प्रबंधन युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक बार फिर से टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विचार कर सकता है। दरअसल यह कहा जा रहा है की मेलबर्न टेस्ट में भारत 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है और हर्षित राणा शानदार फार्म में चल रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) को परेशान कर सकते है। स्टार गेंदबाज ने आईपीएल में और पर्थ टेस्ट में स्टार बल्लेबाज को परेशान किया था।
इस खिलाड़ी की ले सकते है जगह
26 दिसम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) की एंट्री हो सकती है। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है तेज गेंदबाज को ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4…,भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने मचाया तहलका, दनादन चौकों से गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
शानदार गेंदबाजी से किया सबको प्रभावित
टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हर्षित ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने पर्थ टेस्ट के पहली इनिंग में 3 और दूसरे इनिंग में 1 विकेट लेकर खूब प्रभावित किया। हालांकि एडिलेड टेस्ट में उन्हे कोई सफलता नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर