Posted inक्रिकेट

“ये दुख काहे खत्म नहीं होता” ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फ्लॉप हुए उमेश यादव, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

&Quot;ये दुख काहे खत्म नहीं होता&Quot; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फ्लॉप हुए उमेश यादव, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार ∼
"ये दुख काहे खत्म नहीं होता" ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फ्लॉप हुए उमेश यादव, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार ∼

“ये दुख काहे खत्म नहीं होता” ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फ्लॉप हुए उमेश यादव, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार ∼

 Umesh Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक-एक विकेट का मोहताज बना दिया है। दोनों के बीच 170 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।

भारतीय गेंदबाज इस (Ind vs aus) पारी में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। दूसरे दिन अब तक किसी भी बॉलर ने एक भी विकेट नहीं चटकाया है। फैंस टीम इंडिया के बॉलर्स खासकर उमेश यादव जिनके हाथ एक भी सफलता नहीं आई है को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कंगारुओं की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। दूसरे दिन के पहले सत्र तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 347 रन बना लिए थे। दोनों के बीच 6ठे विकेट के लिए 170 से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है।

इसके साथ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस(Ind vs aus) मैच में भारी हो गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम संकट में घिरती हुई दिखाई दे रही है। भारत को अगर इस(Ind vs aus) मैच में वापसी करनी है तो जल्द से जल्द कंगारुओं की पूरी टीम को पवेलियन भेजना होगा। तेज गेंदबाज के लिए मददगार इस पिच पर मोहम्मद शमी और उमेश यादव को कुछ कमाल दिखाने की जरूरत है। उमेश यादव ने इस मैच में अब तक निराश किया है। उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस के निशाने पर उमेश यादव

https://twitter.com/stud88282483/status/1634063312756396033?s=20

https://twitter.com/Chandradeep_/status/1634055616716214273?s=20

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूटा दुखों का पड़ा, जिंदगी की जंग लड़ रही कप्तान पैट कमिंस की मां का हुआ निधन

“वो मेरे लिए क्रिकेट के भगवान हैं…”, WPL में खेल रही इस महिला खिलाड़ी ने विराट कोहली को बताया भगवान, बोलींं- वही उनके गुरू हैं

Exit mobile version