Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: ईशान किशन का सपना साकार, तो सिराज-करुण की वापसी , बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Ind Vs Ban

IND vs BAN: वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का इस प्रारूप में दबदबा काफी बढ़ गया है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ इसी फॉर्मेट में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत अगस्त में होने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया से सालों से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

IND vs BAN: रोहित करेंगे वनडे में कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी की है, ठीक उसी तरह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. ऐसे में आने वाले कुछ समय तक रोहित ही इस फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे जिनके बतौर कप्तान आंकड़े बड़े शानदार है. रोहित की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

 

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं जिनके अंदर शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है. वहीं, बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए, वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

साथ ही साथ इस सीरीज के लिए टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे, जिन्होंने कई मौके पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें करुण नायर, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल है जिनके अंदर अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का रूख बदलने की काबिलियत है.

वनडे वर्ल्ड कप की शुरू हुई तैयारी

2027 में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अभी से ही बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है और उन खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश हो रही है जो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में न केवल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि भारत को ट्रॉफी जीताने की भी काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अपना दांव खेल रही है.

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: RCB के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है BCCI, विराट कोहली को नहीं जिताना चाहता है ट्रॉफी

Exit mobile version