Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश से वनडे सीरीज के लिए 16 भारतीय खिलाड़ियों के नाम फाइनल, 6 कम हाईट वाले खिलाड़ियों को मौका

Ind Vs Ban

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम इस वक्त काफी सकारात्मक मोड में नजर आ रही है. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए एक बार फिर से यह टीम मजबूती के साथ उतरती नजर आएगी. इस सीरीज में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश होगी जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार किया है.

IND vs BAN: इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.

इन खिलाड़ियों ने निरंतर अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है जिनके अंदर भारत को बड़े-बड़े मैंचो में जीत दिलाने की काबिलियत नजर आती है. आने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई जरूर इन खिलाड़ियों को एक मौका देकर आजमाना चाहेगी.

शुभ्मन गिल होंगे कप्तान

अगस्त 2025 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जहां माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है जिनकी जगह पर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं जो मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट के उप कप्तान है और चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उससे उनकी भूमिका पर कोई भी सवाल खड़ा करना व्यर्थ है.

6 कम हाइट वाले ये खिलाड़ी होंगे शामिल

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई 6 कम हाइट वाले खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है. इसमें कुछ नाम तो ऐसे हैं जो कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इन्होंने बीसीसीआई को काफी प्रभावित किया है, जिसमें पृथ्वी शॉ, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.इनके पास बेहतरीन मौका होगा कि बीसीसीआई द्वारा दिए गए इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं.

बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: BCCI ने दो दिन में पलटा अपना फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए 28 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया गया टीम इंडिया का नया कप्तान

Exit mobile version