Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से रौंद कर सीरीज में हासिल की बढ़त, कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से रौंद कर सीरीज में हासिल की बढ़त, कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से से रौंद कर सीरीज में हासिल की बढ़त, कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट ∼

IND vs BAN: चटगांव में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 513 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गातक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए। उनकी इसी प्रर्दशन की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

IND vs BAN: मुकाबले में भारत की ओर से कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से से रौंद कर सीरीज में हासिल की बढ़त, कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट

दरअसल भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 272 रनों से आगे खेलने के लिए आज यानि की 12 दिसंबर रविवार को खेलने के लिए मैदान में उतरी थी। इस दौरान कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम के लिए तेजी से रन जोड़ते हुए 108 गेंदों में 84 रन बनाए। जबकि जाकिर हसन ने शतक जड़ते हुए 224 गेंदों में 100 रन जोड़े। वहीं, भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 20 ओवरों में 73 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए। लिहाजा, कुलदीप के प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

शुभमन और पुजारा ने खेली शतकीय पारी

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से से रौंद कर सीरीज में हासिल की बढ़त, कुलदीप ने चटकाए 8 विकेट

बता दें की टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन और पुजारा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस दौरान शुभमन ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। जबकि पुजारा ने 130 गेंदों में 102 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके शामिल रहे। हालांकि इससे पहली पारी में पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली थी। गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर ने 86 रनों का तो ऋषभ पंत ने 46 रन का अहम योगदान दिया। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। इससे पहले वह पहली पारी में महज 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे।

 

यह भी पढ़िये :

“सारा के प्यार का असर” बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो फैंस ने इस तरह दिया अपना रिएक्शन|

“अभी भी तो हम जिंदा हैं”, 4 साल के लंबे इंतजार के बाद Cheteshwar Pujara ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, तो फैंस ने की जमकर वाहवाही|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version