Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: भारत को मिला रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट, बांग्लादेश ODI सीरीज में करेगा एंट्री

Ind-Vs-Ban-India-Got-A-Strong-Replacement-For-Rohit-Will-Enter-Odi-Series-Against-Bangladesh

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा किस शैली के बल्लेबाज है, ये आज किसी से छुपा नहीं है जो क्रिज पर लंबे- लंबे चौके छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में लगातार सक्रिय है,

लेकिन इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया को रोहित शर्मा का एक तगड़ा रिप्लेसमेंट मिल चुका है जो आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ पारी से गेंदबाजों पर जमकर कहर बरसा रहा है और माना जा रहा है कि अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

IND vs BAN: भारत को मिला रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साई सुदर्शन है जो हर साल आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से कहर मचाते हैं और उनके अंदर रोहित शर्मा की तरह ही गेंदबाजों की कुटाई करने की क्षमता नजर आती है. यही वजह है कि भविष्य में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

साई सुदर्शन के अंदर रोहित की तरह ही ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को न केवल मजबूती बल्कि एक शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है.

बांग्लादेश ओडीआई सीरीज में होगी सीधे एंट्री

आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 47 गेंद में जो 96 रन बनाए थे, वह कोई नहीं भूल सकता. आईपीएल के पिछले सात पारियों में उनके नाम 444 रन है. इस खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में खेले गए कुल 28 मैच में एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.

23 वर्षीय यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुका है जहां एक बार फिर से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ इन्हे खेलते हुए देखा जा सकता है.

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

आपको बता दे कि आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ यह वनडे सीरीज (IND vs BAN) खेली जाएगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में बीसीसीआई सोच सकती है. यही वजह है कि शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है जो इस फॉर्मेट के उप कप्तान है.

साथ ही साथ देखा जाए तो इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मजबूती से शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

IND vs BAN वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ.

Exit mobile version