Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: रोहित (कप्तान), गिल (उप- कप्तान), अय्यर, संजू, अर्शदीप…, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत का 16 सदस्यीय दल

Ind-Vs-Ban-Indias-16-Member-Squad-For-Bangladesh-Odi-Series

IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) के साथ टीम इंडिया को इसकी शुरुआत करनी है.

बीते काफी समय से जिन खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, उन्हें यह मौका मिल सकता है. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

IND vs BAN:रोहित कप्तान- शुभमन गिल उप कप्तान

बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर टीम इंडिया को जो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, उसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के ऊपर होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. ऐसे में इस जिम्मेदारी को कितनी बखूबी से निभाना है, वह सिर्फ रोहित ही जानते हैं और उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

इसके अलावा काफी कम समय में अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करने वाले शुभमन गिल को यहां उप कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के उप कप्तान रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित के बाद इस फॉर्मेट में शुभमन गिल को ही कप्तान बनाया जाएगा.

संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की होगी टीम में वापसी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जो हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं, उन्हें इस सीरीज में मौका मिल सकता है. साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले क्ष्रेयस अय्यर भी इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करते हुए टीम में जगह देना बंद कर दिया था. इस वनडे सीरीज में भारत की टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर बीसीसीआई जोर दे सकती है.

गेंदबाजी में दिखेगा वेरिएशन

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम में एक से बढ़कर एक शानदार गेंदबाज शामिल होंगे जिस कारण गेंदबाजी में वेरिएशन दिखने की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शुरुआत के ओवर और डेथ ओवरों में विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं. वही अर्शदीप सिंह को भी कारनामा करने का मौका मिलेगा जो आगे वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाना चाहेंगे.

बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: VIDEO: शाहरूख खान के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने सरेआम किया विराट कोहली का अपमान, हाथ मिलाने से किया इनकार

Exit mobile version