Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम हुई फिक्स, आयुष बडोनी कप्तान, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे……..

Ind-Vs-Ban-Indias-C-Team-Fixed-For-Bangladesh-T20-Series-Ayush-Badoni-Captain

IND vs BAN: मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है. एक तो आईपीएल के समापन के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके तुरंत बाद बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर भारत को टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जहां इस दौरे के लिए जो टी-20 सीरीज होनी है, उसमें आईपीएल के कई धुरंधर खिलाड़ियों को शानदार कारनामा करने का मौका मिल सकता है, जिनके पास अपने आप को साबित करने का बेहतरीन विकल्प है।

IND vs BAN: आयुष बडोनी के हाथों में होगी कप्तानी

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए आयुष बडोनी ने कमाल का खेल दिखाया है. हर मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन रूप से प्रतिनिधित्व करने वाले आयुष बडोनी के अंदर बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए यह जिम्मेदारी संभालने की क्षमता नजर आती है, जो एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक कप्तान के रूप में भी टीम को बेहतर रूप से संभालने का काम कर सकते हैं.

टीम को आयुष की तरह ही एक बहुमुखी क्रिकेटर की आवश्यकता है, जो तेजी से रन बनाने की क्षमता के साथ-साथ खिलाड़ियों के साथ आपसी तालमेल बनाने की क्षमता रखते हैं.

बांग्लादेश सीरीज के लिए C टीम हुई फिक्स

इस वक्त देखा जाए तो मैनेजमेंट ज्यादातर अपनी टीम में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में जोड़ दे रही है ताकि आगे आने वाले समय में ये खिलाड़ी 10 से 15 सालों तक भारत के लिए बेहतरीन खेल दिखा सके. यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है, जो हर गेंद पर बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं.

वही अपने डेब्यू मैच में ही गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है, जिन्हें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों की भूमिका मिडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा अहम होगी.

ये है पूरा शेड्यूल

आपको बता दे कि यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी. सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है. वही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त से होगा जिसका समापन 31 अगस्त को होगा.

इस दौरे पर खेले जाने वाले कुल 6 मैच के लिए मैनेजमेंट ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है जो कहीं ना कहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बेहतर रणनीति बनाने में जुटी हुई है.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

आयुष बडोनी (कप्तान), प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, अश्विनी कुमार, अंगकृष रघुवंशी, देवदत्त पडिक्कल, प्रभ सिमरन सिंह, नमन धीर, नेहाल बढेरा, दिग्वेश राठी, विग्नेश पुत्तुर, प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद, रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: भारतीय खिलाड़ी की शतकीय पारी गई बेकार, एज फ्रॉड की वजह से लगा 1 साल का बैन 

Exit mobile version