Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, IPL में चमके इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

Ind-Vs-Ban-Names-Of-Captain-And-Vice-Captain-For-Bangladesh-Odi-Series-Revealed

IND vs BAN: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. दरअसल बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

माना जा रहा है कि इस दौरे पर भारत के नए कप्तान और उप कप्तान को उतारा जा सकता है क्योंकि बीसीसीआई ने 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है, जिसके लिए वह हर उन सभी विकल्पों को आजमाना चाहती है जिस पर उन्हें भरोसा है.

IND vs BAN: इन दो दिग्गजों को मिलेगी कप्तानी और उप कप्तानी

बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है जिन्होंने अपने आप को बेहतरीन रूप से साबित किया है. वनडे फॉर्मेट में हार्दिक ने अभी तक जितने भी मैंचो में कप्तानी की है, उसमें भारत को जीत हासिल हुई है. यही वजह है कि हार्दिक वनडे फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी मे इस खिलाड़ी ने अपने आप को बखूबी साबित किया.

वहीं उप कप्तान के रूप में यशस्वी जयसवाल का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने कम समय में ही तीनों ही फॉर्मेट में अपना नाम बनाया है. यशस्वी जयसवाल की भूमिका और भी ज्यादा अहम हो जाएगी क्योंकि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के लंबे टेस्ट दौरे के बाद आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद हार्दिक और जायसवाल के ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करें.

आईपीएल में चमके इन 2 खिलाड़ियों को मौका

मौजूदा समय में भारत में जो आईपीएल खेला जा रहा है, उसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा और गुजरात टाइटंस के ओपनर खिलाड़ी साई सुदर्शन ने जिस तरह से अपने बल्ले से कहर मचाया है, वह बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने के मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं,

जहां इन खिलाड़ियों के अंदर भारत को बेहतरीन तरह से जीत दिलाने की क्षमता नजर आती है जो हर तरह के गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं. यही वजह है इन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की दिख रही है.

बांग्लादेश IND vs BAN वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, विराट कोहली, ध्रुव जुड़ैल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवार्थी.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: युजवेंद्र चहल को मिलेगा शानदार गेंदबाजी का ईनाम, बांग्लादेश टी20I सीरीज में इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Exit mobile version