Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। सुबह खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, जबकि शाम को भी मूसलाधार बारिश के चलते लगभग 3 घंटे पहले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। मगर इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बड़ी खामी उजागर हुई है, जो टीम के गेंदबाजों को भारी पड़ सकता है।
Rishabh Pant से हो रही है चूक
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 39 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 109 रन की शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं विकेट के पीछे उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके।
मगर इसी बीच उनकी विकेटकीपिंग में बड़ी खामी सामने आई है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है।
DRS की कॉल नहीं ले पा रहे Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पहले भारत के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी थे, जो अपने सटीक डीआरएस से किसी भी मैच का रुख पलट देते थे। मगर ऋषभ में वो बात नजर नहीं आ रही। खासतौर पर बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज में उन्होंने काफी गलत कॉल ली हैं। चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मैच में और फिर अब कानपुर में भी ऋषभ ने अपनी गलती दोहराई है, जिसके बाद उनकी क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
दो बार हुई चूक
चेपॉक में पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश की पहली पारी में मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन बीट हो गए। गेंद उनके पैड पर लगी, जिसके चलते सिराज समेत पूरी टीम ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। मगर अम्पायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद जब कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सलाह ली, तो उन्होंने रिव्यू लेने से मना कर दिया। बाद में जब रीप्ले देखा गया तो गेंद स्टम्प पर लग रही थी। इसके बाद सिराज काफी गुस्से में नजर आए।
अब कानपुर टेस्ट में भी आकाशदीप की एक गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज शादमान इस्लाम के पैड पर लगी। मगर अम्पायर ने आउट नहीं दिया। पीछे से ऋषभ पंत ने भी रिव्यु नहीं लेने की सलाह दी। मगर इस बार कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु लिया और बल्लेबाज आउट करार दिया गया।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका