IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, जहां भारत को अपना अगला वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके लिए भारतीय स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर रखा जा सकता है, जिनकी जगह पर आईपीएल के तीन युवा खिलाड़ी नजर आएंगे.
IND vs BAN: सीरीज से बाहर रहेंगे रोहित, कोहली और जडेजा
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला लिया जा सकता है. दरअसल इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इन्हें रेस्ट करने का मौका देगी ताकि यह खिलाड़ी फ्रेश तरीके से नई शुरुआत कर सके.
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय मैनेजमेंट के पास युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है.
आईपीएल के 3 स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अगस्त महीने में जो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है उसके लिए साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और शाहबाज अहमद को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. साई सुदर्शन ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूती दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
वहीं दूसरी ओर रजत पाटीदार के अंदर मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाने की क्षमता नजर आती है. शाहबाज अहमद भी टीम इंडिया को मजबूती देने का काम कर सकते हैं.
शुभ्मन गिल करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल करने वाले शुभ्मन गिल मौजूदा समय में इस फॉर्मेट के उप कप्तान बने हुए हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी कर सकते हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई लगातार इस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देकर कप्तानी के गुर सीखने का मौका दे रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से जमकर तहलका मचाया जो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारी का ऐलान नहीं हुआ है.