IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। लंबे समय से उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस सीरीज को दोनों सीनियर खिलाड़ियों के लिए अहम माना जा रहा था। लेकिन अब इस फैसले से फैंस को गहरा धक्का लगा है।
IND vs BAN वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली
दरअसल, विराट और रोहित को बीसीसीआई ने IND vs BAN वनडे सीरीज से बाहर नहीं किया है और अभी टीम भी घोषित नहीं हुई है। दरअसल पूरे बांग्लादेश दौरे पर ही संकट के बादल छाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक हालात अस्थिर हैं।
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उपद्रव और विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं, जिससे वहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने अब तक इस दौरे की अनुमति नहीं दी है और BCCI भी इंतजार में है।
यह भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित हुई भारत की नई प्लेइंग XI, करुण नायर का कटा पत्ता, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपन
17 अगस्त से होना था दौरा, अब हो सकता है स्थगित
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 17 अगस्त से तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने थे। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने विराट और रोहित को वापसी का मौका देने की योजना बनाई थी। लेकिन स्थिति को देखते हुए अब यह सीरीज रद्द या स्थगित हो सकती है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी संकेत दिए हैं कि उन्होंने मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया रोक दी है, जो इस दौरे पर अनिश्चितता को और बढ़ाता है। यह फैसला तभी लिया गया जब उन्हें भारत की ओर से दौरे को लेकर स्पष्ट सहमति नहीं मिली।
दोनों बोर्ड मिलकर लेंगे अंतिम फैसला
अब सबकी नजर बीसीसीआई और बीसीबी के संयुक्त फैसले पर टिकी है। संभावना है कि दोनों बोर्ड मिलकर जल्द कोई बड़ा ऐलान करें। मौजूदा संकेतों को देखा जाए तो सीरीज पूरी तरह रद्द होने के बजाय कुछ हफ्तों के लिए टाली जा सकती है।
लेकिन जब तक सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिलती, रोहित-विराट की वापसी और भारत का बांग्लादेश दौरा अधर में ही लटका रहेगा। फैंस को अब अगले आधिकारिक अपडेट का इंतजार है, जिससे यह तय हो सके कि दोनों दिग्गज मैदान पर कब वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बोर्ड ने जारी किया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, 48 खिलाड़ियों को मिली जगह