Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश ODI सीरीज बाहर रोहित शर्मा और विराट कोहली! IPL के ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

Rohit-Sharma-And-Virat-Kohli-Out-Of-Bangladesh-Odi-Series-These-2-Ipl-Players-Will-Replace-Them

IND vs BAN: भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने भारत के बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा। यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस दौरे से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह मैनेजमेंट आईपीएल में धूम मचा रहे अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

रोहित- विराट हुए बाहर!

Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त 2025 से होने जा रहा है, जिससे टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद दोनों खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में अबतक इन दोनों खिलाड़ियों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है।

इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद भारत को 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। खबरों की माने तो हैवी वर्क शेड्यूल के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की ओपनिंग स्लॉट के लिए IPL से मिले 5 दावेदार, गंभीर-रोहित के लिए चयन होगा मुश्किल

IPL के ये दो खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस!

Ind Vs Ban

बांग्लादेश दौरे में (IND vs BAN) रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा को टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है। ऐसे में मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकता है।

वहीं, हिटमैन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में गिल, रोहित के डिप्टी थे ऐसे में मैनेजमेंट गिल के हाथों टीम की कमान सौंप सकते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश दौरे में रोहित- विराट खेलते हैं या नहीं।

IND vs BAN: भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

Ind Vs Ban

शुभमन गिल ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

डिस्केलमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसे जो सकती है, जिनका चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से 1,2 नहीं बल्कि 11 खिलाड़ी हुए बाहर, लिस्ट में करोड़ों लेने वाले खिलाड़ियों के नाम

Exit mobile version