Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: एक बार फिर ढेर हुए संजू सैमसन, दहाई का आंकड़ा छूते ही होने लगते हैं बैचेन

Sanju Samson Flopped Once Again
Sanju Samson

Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। मेजबान भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। उन्होंने पावरप्ले में ही 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं। इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट भी शामिल है। वे लगातार दूसरी बार फ्लॉप हुए हैं।

फिर ढेर हुए Sanju Samson

Sanju Samson

दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपन करने आए। उम्मीद थी कि दोनों धमाकेदार शुरुआत करेंगे। पहले ओवर में संजू ने 2 चौके जड़ते हुए इस उम्मीद को बल दिया। मगर अगले ही ओवर में वे तस्कीन अहमद को अपना विकेट थमा बैठे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 गेंदों पर महज 10 रन बनाए। ऐसे में अब उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं Sanju Samson

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए थे। वहीं, इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी संजू बुरी तरह फ्लॉप थे। उन्हें 3 मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों में ओपनिंग का मौका दिया गया था, लेकिन दोनों दोनों बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब संजू का एक बार फिर से फ्लॉप होना, उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े कर रहा है।

ऐसा है मैच का हाल

Rinku And Nitish

3 विकेट जल्दी गिरने के बाद रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी के बीच चौथे विकेट के लिए महज 49 गेंदों में 108 रन की शतकीय साझेदारी हुई। दोनों अपनी तूफानी बल्लेबाज ने टीम को 150 रन के करीब पंहुचा दिया। हालांकि, नितीश 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हो गए। 15 ओवर तक भारत का स्कोर 165/4 हो गया है।

यह भी पढ़ें: बहुत ही खूबसूरत हैं CID इंस्पेक्टर दया की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात, तस्वीर देखकर फैंस का मचल जाएगा मन

Exit mobile version