Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: गिल कप्तान, प्रियांश आर्य, वैभव, विपराज…., बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

Ind-Vs-Ban-Series-15-Member-Indian-Team-Fixed-For-3-Odis-Against-Bangladesh

IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है जिसके समापन के बाद इनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. दरअसल आईपीएल के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

बांग्लादेश के दौरा टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा जहां आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा रही है. इस वक्त क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के चयन में तेजी से जुटी हुई है.

IND vs BAN: शुभ्मन गिल को मिल सकती है कप्तानी

टीम इंडिया (IND vs BAN) के लिए वनडे फॉर्मेट में हमेशा से दमदार खेल दिखाने वाले शुभमन गिल को यहां कप्तानी सौंपी जा सकती है, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उप कप्तान की भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को यहां आराम देकर शुभ्मन गिल को आगे के लिए तैयार किया जा सकता है. दरअसल भारत का यह दौरा अगस्त में होना है.

उससे पहले शुभ्मन गिल के पास कप्तानी के दांव पेच रोहित शर्मा से सीखने का काफी वक्त होगा. आईपीएल में उनके पास गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने का भी अच्छा खासा अनुभव है. उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है.

आईपीएल के इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईपीएल के बाद खेले जाने वाले सीरीज (IND vs BAN) में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है. प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी और विप्रज निगम जैसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के हर मैच में अपना दमदार खेल दिखाया है, उन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड में मौका मिल सकता है.

प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए 11 पारियों में 347 रन तो वही 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में 155 रन बनाने का काम किया है. वही विप्रज निगम जो दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी हैं, उन्होंने 10 मैचो में अभी तक 9 विकेट लिए है.

बांग्लादेश IND vs BAN दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्य, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वैभव सूर्यवंशी, विप्रज निगम, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वरुण चक्रवार्थी.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ.

Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल हुई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पंत समेत 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

Exit mobile version