IND vs BAN: भारत के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराते हुए टूर्नामेंट के शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि, अभी उन्हें ग्रुप स्टेज में 6 मैच और खेलने हैं, जहां उनका सामना इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी घातक टीमों से होगा।
दूसरी तरफ नीदरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी भारत के मैच शेष हैं। ऐसे में किसी भी मुकाबले को हल्के में लेना टीम इंडिया के ख़िताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकता है। इसी क्रम में नीली जर्सी वाली टीम का अगला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी जीत सुनिश्चित करने के प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन की घोषणा, इस नाकारा खिलाड़ी की जगह मोहम्मद शमी को दिया गया मौका
IND vs BAN: इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया से छुट्टी

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने अभियान की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। मगर एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम पर महज बोझ नजर आ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की, जिन्हे बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर किया जा सकता है।
शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मगर इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बैक तो बैक दो मैच खेले। अफगानिस्तान के खिलाफ वे सिर्फ एक विकेट ले पाए और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मुकाबले में उनकी जगह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना टीम के लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Mohammed Shami

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में संभावना है कि 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वे एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। साथ ही शमी वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले जबरदस्त फॉर्म में थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट चटकाकर अपनी योग्यता साबित की। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट शमी की इस अच्छी फॉर्म का इस्तेमाल कर भारत की विनिंग स्ट्रीक को कायम रखने की कोशिश कर सकते हैं।
कुछ इस प्रकार होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
बल्लेबाज: पारी की शुरुआत एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन करेंगे। इसके अलावा विराट कोहली की नंबर 3 की जगह पक्की है। मिडिल आर्डर में भी बदलाव की संभावना काफी कम है। श्रेयस अय्यर और केएल चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबजी करेंगे।
ऑलराउंडर: टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान देने की क्षमता रखते हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करने से इस डिपार्टमेंट में थोड़ी कमजोरी दिखाई दे रही है।
गेंदबाज : इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ – साथ मोहम्मद शमी भी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट