Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: सूर्या कप्तान, वैभव और दिग्वेश का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Ind-Vs-Ban-Surya-Captain-Vaibhav-And-Digvesh-Debut-15-Member-Indian-Team-Ready-For-Bangladesh-T20-Series

IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त है जिसके बाद खिलाड़ियों का कार्यक्रम काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है. आपको बता दे कि आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए यह स्पष्ट दिख रहा है कि आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान बल्ले और गेंद से दमदार खेल दिखाया है,

उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में मौका मिल सकता है क्योंकि बीसीसीआई की रणनीति साफ तौर पर स्पष्ट है कि वह युवा खिलाड़ियों के साथ अगले टी-20 वर्ल्ड कप में उतरना चाहती है. यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर वैभव सूर्यवंशी और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

IND vs BAN: सूर्यकुमार को सौंपी जाएगी कप्तानी

टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद लगातार सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट भरोसा जताती नजर आ रही है और अभी तक जब से सूर्या ने इस फॉर्मेट की कमान संभाली है टीम इंडिया ने कोई भी सीरीज नहीं गंवाया है. यही वजह है कि एक कप्तान के रूप में आगे भी सूर्या भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.

बांग्लादेश (IND vs BAN) क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. जब पिछले साल दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली गई थी तो भारत ने एक तरफा जीत हासिल की थी और अपने इसी जीत के लय को भारत बांग्लादेश दौरे पर फिर से बरकरार रखना चाहेगी.

वैभव सूर्यवंशी और दिग्वेश राठी का होगा डेब्यू

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जब से 35 गेंद में शतक लगाने का काम किया है तब से लगातार यह खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर चर्चा में है और बांग्लादेश (IND vs BAN) टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को यह मौका मिल सकता है. साथ ही साथ देखा जाए तो इस आईपीएल अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले प्रियांशु आर् और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है.

इस सीजन अभी तक खेले गए कुछ कुल पांच मुकाबले में वैभव ने 31 की औसत से कुल 155 रन बनाए हैं. वहीं इसमें एक और नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए धमाल मचाने वाले दिग्वेश राठी का है जिन्होंने आईपीएल के अपनी पहले ही सीजन में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक 11 मैचो में 29.67 की औसत से 12 विकेट लेने का काम किया है.

अगस्त में होगा सीरीज का आयोजन

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत अगस्त के महीने में होगी. इसके लिए अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से स्क्वाड की घोषणा नहीं की है लेकिन कहीं ना कहीं यह स्पष्ट माना जा रहा है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद मैनेजमेंट इसकी तैयारी में जुट जाएगा, जहां पहला टी-20 मुकाबला 26 अगस्त, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना है. इस दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती नजर आएगी.

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्य संभावित स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष मह्तत्रे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, खलील अहमद, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: ‘हमने जो टीम चुनी…..’हैदराबाद से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, टीम सिलेक्श को ठहराया दोषी

Exit mobile version