Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड की घोषणा, MI के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, तो GT, CSK और DC के खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत

Ind Vs Ban

IND vs BAN: आईपीएल के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रहा है, जहां एक से बढ़कर एक टी-20 सीरीज में खिलाड़ी भाग लेते नजर आएंगे. हालांकि यह तो तय है कि इस बार आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उन्हें मैनेजमेंट आगे टी-20 सीरीज में मौका देगी क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक युवा खिलाड़ियों की मजबूत टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

अगस्त महीने में टीम इंडिया को जो बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है, उसके लिए टी-20 सीरीज का ऐलान किया जा चुका है जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आएंगे.

IND vs BAN: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद लगातार मुंबई इंडियंस के लिए कमाल करने वाले सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट भरोसा जताती नजर आ रही है और अभी तक जब से सूर्या ने इस फॉर्मेट की कमान संभाली है टीम इंडिया ने कोई भी सीरीज नहीं गंवाया है. यही वजह है कि एक कप्तान के रूप में आगे भी सूर्या भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.

बांग्लादेश (IND vs BAN) क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. जब पिछले साल दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली गई थी तो भारत ने एक तरफा जीत हासिल की थी और अपने इसी जीत के लय को भारत बांग्लादेश दौरे पर फिर से बरकरार रखना चाहेगी.

MI, GT और CSK के खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को खास तौर पर मौका मिलता नजर आएगा जहां देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले सूर्या पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी टीम के लिए बेहतरीन रूप से कप्तानी करने के साथ ही एक मजबूत स्कोर बनाएं. वहीं बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी की भी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, जो ओपनिंग करते हुए भारत को एक शानदार शुरुआत दिला सकते हैं.

इसमें एक नाम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का भी है जो अगर चाहे तो अपने दमदार प्रदर्शन से किसी भी विरोधी टीम की खटिया खड़ी कर सकते हैं.

बेहद अहम है भारत के लिए यह सीरीज

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत अगस्त के महीने में होगी. इसके लिए अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से स्क्वाड की घोषणा नहीं की है लेकिन कहीं ना कहीं यह स्पष्ट माना जा रहा है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद मैनेजमेंट इसकी तैयारी में जुट जाएगा, जहां पहला टी-20 मुकाबला 26 अगस्त, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना है. इस दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती नजर आएगी.

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्य संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रिंस यादव, ऋतुराज गायकवाड़.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs BAN: सूर्या कप्तान, वैभव और दिग्वेश का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Exit mobile version