Ind Vs Ban Team India Beat Bangladesh By 7 Wickets Virat Kohli Finished The Match By Hitting Six

IND vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 19 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने मुकाबले को 7 विकेटों से जीत लिया।  इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी कर रहे नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 41.3 ओवर रहते ही तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के साथ भारत ने दो अंक अपनी झोली में डाल लिए।

बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

पहले गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, फिर बल्लेबाजों ने किया बांग्लादेश का काम तमाम, तो भारत ने 7 विकेटों से मैच किया अपने नाम
Ind Vs Ban

महाराष्ट्र के पुणे में आज यानि 19 नंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत मैच नंबर-17 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की तरफ से तनजिद हसन (51) और लिट्टन दास (66) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की पारी एकदम से लड़खड़ा गई। आखिरी के ओवरों में महमूदुल्लाह (46) की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: धोनी-विराट के खास दोस्त के साथ रोहित शर्मा निकाल रहे हैं दुश्मनी, हर बार प्लेइंग XI से बाहर कर मैच विनर से पिलवा रहे हैं पानी

टीम इंडिया ने दर्ज की टूर्नामेंट में चौथी जीत

Virat Kohli
Virat Kohli

बांग्लादेश (IND vs BAN) द्वारा मिले 257 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी दमदार रही। रोहित शर्मा (48) और शुभमन गिल (53) ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने समा बांध दिया। इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश की मैच में वापसी करने की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस बल्लेबाज ने  गेंदों का सामना करके  रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 3 विकेट खोकर अपनी झोली में डाल लिया।

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया का ऐलान! भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान