Posted inक्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया! 15 सदस्यीय स्क्वाड में 7 IPL स्टार्स को मिला डेब्यू का मौका

Ind Vs Ban

IND vs BAN: आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, क्योंकि इसी साल भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है जो अगस्त के महीने में खेली जानी है. इस बार कई खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में डेब्यू करते भी नजर आ सकते हैं.

IND vs BAN: सूर्या करेंगे कप्तानी

काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भी यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे जिनकी कप्तानी में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. यही वजह है कि उनके होने से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया मजबूती से उतर सकती है. हालांकि, बहुत जल्द बीसीसीआई इसके लिए आधिकारिक टीम की घोषणा कर सकती है.

इन आईपीएल स्टार का होगा डेब्यू

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी-20 सीरीज में साई सुदर्शन मौका हासिल कर सकते हैं जो आईपीएल में कहर मचा रहे हैं. वहीं, काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेन्द्र चहल की एंट्री हो सकती है. इसके अलावा प्रियांश आर्य, प्रभ सिमरन सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज को जगह मिल सकती है, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से हर तरफ चर्चा बटोरने का काम किया है.

वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी आईपीएल के धुरंधर बाजी मार सकते हैं, जिसमें साई किशोर और प्रिंस यादव की टीम में जगह पक्की नजर आ रही है, जिनके साथ अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती नजर आएंगे.

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

आपको बता दे कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें आराम दिया जा सकता है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन युवा खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलेगा. रोहित, विराट और रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद लगातार देखा जाए तो मैनेजमेंट अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए और युवा खिलाड़ी को आजमाना चाह रही है.

बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभु सिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, साईं  किशोर, प्रिंस यादव, संदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जीशान अंसारी।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?

Exit mobile version