Ind Vs Ban

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को कई सीरीज खेलनी हैं, जहां फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश का दौरा करेंगे.

इसके लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयार है जहां माना जा रहा है कि इस सीरीज (IND vs BAN) के लिए भारत के युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिलेगा. साथ ही साथ कुछ खिलाड़ियों के शानदार फार्म को देखते हुए उन्हें अहम भूमिका सौंपी जा सकती है.

IND vs BAN: गिल को मिलेगी कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में खेलनी है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के सिर्फ आठ खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकेगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे,

जहां माना जा रहा है कि इस वनडे सीरीज (IND vs BAN) में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है क्योंकि इस वक्त इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में बहुत ही शानदार है. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने 129 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली. यही वजह है कि मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में उप कप्तान बनाकर कप्तानी के गुण सीखाने की कोशिश कर रही हैं ताकि भविष्य में वह इस फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार रहे.

टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…. 12 छक्के, 10 चौके! AB de Villiers ने सिर पर उठाया पूरा स्टेडियम, महज 52 गेंदों पर ठोक दिए 129 रन