IND vs CAN: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलना है। मगर अब इस मैच कैंसिल होने की कगार पर खड़ा है। सिर्फ भारत ही नहीं, यूएसए बनाम आयरलैंड एवं पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के मैचों पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। यह मैच ग्रुप A से सुपर 8 में पहुंचने की रेस से काफी महत्वपूर्ण हैं। यही वजह की यह पांचों टीम इस समय फ्लोरिडा के खराब आसमान में टक-टकी लगाए देखे हुए हैं।
IND vs CAN: फ्लोरिडा में मौसम खराब
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी ज्यादा खराब है। तेज बारिश के चलते चलते मियामी में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें तबाही का मंजर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस बाढ़ और बारिश से लॉडरहिल भी प्रभावित है। यही वजह है कि टीम इंडिया को अपना प्रैक्टिस मैच का कार्यक्रम भी कैंसिल करना पड़ा है। यह अभ्यास मैच शुक्रवार को खेला था।
IND vs CAN: पाकिस्तान की बड़ी परेशानी
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A से भारत सुपर 8 के लिए अपना टिकट पक्का कर चूका है। दूसरे टिकट के लिए पाकिस्तान और यूएसए के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। यूएसए ने अब तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं और उनके खाते में 4 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के खाते में 3 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हैं।
वहीं, अब पाकिस्तान और यूएसए दोनों को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में ही खेलना है। ऐसे में अगर इनमें से कोई एक मैच भी रद्द हो जाता है, तो यूएसए सुपर 9 में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान का सपना टूट जाएगा।
IND vs CAN: टीम इंडिया ने दिखाया शानदार खेल
भारत के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप काफी शानदार गुजरा है। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले 3 मैचों में लगातार जीत मिली है। रोहित एंड कंपनी ने आयरलैंड को हराया, फिर पाकिस्तान को धूल चटाई और इसके बाद यूएसए को पटखनी देकर सुपर 8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अगर शनिवार को कनाडा के खिलाफ भारत का मैच बारिश में धूल जाता है, तो भी कोई अंतर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : फिर टीम इंडिया का खेल खराब करेगा ऑस्ट्रेलिया! सुपर 8 में इस दिन होगा दोनों देशों का आमना – सामना